Tuesday 10 May 2016

बिच्छू के काटने पर ये 4 रामबाण इलाज

अक्सर कच्ची जगह या बरसात मे घर में बिच्छू निकाल आते हैं अगर ये काट ले तो बहुत ज्यादा दर्द ओर पीड़ा होती हैं  ओर इनके ज़हर चढ़ने का भी खतर... thumbnail 1 summary



अक्सर कच्ची जगह या बरसात मे घर में बिच्छू निकाल आते हैं अगर ये काट ले तो बहुत ज्यादा दर्द ओर पीड़ा होती हैं  ओर इनके ज़हर चढ़ने का भी खतरा रहता हैं इसके लिए  ये रामबाण इलाज़
बिच्छू काटने पर फिटकरी का प्रयोग.  
1. फिटकरी को साफ पत्थर पर थोड़ा सा पानी डालकर चन्दन की तरह घिसे | फिर इसका लेप लगाए जहा पर बिच्छू ने काटा हैं , थोड़ा आग से सेंके , कैसा भी जाहिरीला बिच्छू ने काटा हो इसके प्रयोग से 2 मिनट मे ज़हर उतर जाएगा |

2.  चिमटी से फिटकरी को पकड़ कर थोड़ा गरम कर लीजिये , जेसे ही पिगलने लगे तो तुरंत वहा लगाए जंहा बिच्छू ने काटा हैं फिटकरी तुरंत वहाँ चिपक जाएगी , ऑर पूरा ज़हर चूस कर अपने आप उतर जाएगी |

   2. इमली के बीज का प्रयोग

बीज को पत्थर पर घिसे, घिसते घिसते अंदर का सफ़ेद भाग निकाल आएगा तो उसे काटे हुये स्थान पर लगाए ये चिपक जाएगा जायेगा | ये नीचे गिरे तो दूसरा बीज घिसकर लगाए , ज़हर उतर जायेगा

3. माचिस का मसाला

बिच्छू काटने पर माचिस की 7-8 तिलियाँ का मसाला को उतार कर पानी मे घिसकर डंक लगे स्थान पर लगा ले ज़हर उतर जायेगा । तुरंत आराम आ जायेगा

4. सेंधा का नमक

बिच्छू के काटने पर अगर ज़हर का स्थान ना मिले तो ऐसे मे ये उपाए बेहद लाभदायेक हैं , 15 ग्राम सेंधे का नमक ऑर 75 ग्राम साफ पानी को आपस मे मिलकर रख ले ऑर बिच्छू काटने पर  आंखो मे सलाई ( सुरमा लगाने वाली ) की सहायेता से आखों मे एक एक बूंद डाल लीजिये , कुछ ही मिनटो मे ज़हर उतर जायेगा

No comments

Post a Comment